December 25, 2024

कटघोरा वन मण्डल में अवैध लकड़ी सहित जंगल में पकड़ा गया ट्रैक्टर,कार्रवाई जारी

कोरबा 25 जुलाई। जिले के कटघोरा वन विभाग की टीम ने लॉक डाउन के दौरान कार्यवाही करते हुए अलग अलग जगह पर एक ट्रैक्टर ट्रॉलि से मिश्रीत प्रजाति के कर्रा व कुर्या की लकड़ी व रवई बरामद कर मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटघोरा वन मण्डल के अंतर्गत रतिजा परिसर के परिक्षेत्र सहायक मुरली ने बताया की रतिजा परिसर अंतर्गत जंगलों से अवैध लकडियो का परिवहन होने की सूचना मिली थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए दोपहर को मार्ग पर नाकाबंदी की गई, तो एक ट्रैक्टर ट्रॉली लकडियो की भरी हुई मिली। ट्रेक्टर को रुकवाकर जांच पड़ताल की तो ट्रॉली में मिश्रीत प्रजाति कर्रा व कुर्या की अवैध लकड़िया भरी हुई थी। लकड़ियों के बारे में चालक से पूछताछ की तो कोई सन्तोषप्रद जबाब नही मिला। पूछताछ में चालक ने वाहन मालिक का नाम उमेश श्रीवास पुत्र सीताराम श्रीवास बताया। चालक ने अवैध लकड़िया रतिजा जंगलों से लेकर आना बताया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर छ ग वनोपज व्यापार विनिमय अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) के तहत कार्यवाही की गई है। पाली रेंजर प्रहलाद यादव ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगी औऱ वन अमला लगातार पूरे क्षेत्र में नजर बनाए हुए है। किसी भी प्रकार की अवैध खनन, वन्य प्राणियों का शिकार व वन्य पेड़ो की अवैध कटाई कार्य करते पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Spread the word