छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना ब्लास्ट: शनिवार को मिले 249 पाजिटिव्ह

आज के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जिला रायपुर से 123, दुर्ग से 47, बिलासपुर से 17, कांकेर से 13, जांजगीर चांपा से 12, बस्तर से 11, कोंडागांव से 4, रायगढ़ से 4, बलौदाबाजार से 4, राजनंदगांव से 4, जशपुर से 4, कबीरधाम से 2, कोरबा से 1 और नारायणपुर से एक मरीज शामिल हैं। देखिये बुलेटिन


