November 23, 2024

कोरबा में शनिवार को भी जारी रहा कोरोना का कहर, शहर में फैली सनसनी

कोरबा 25 जुलाई। कोरोना के 12 नए पॉजीटिव मामले शनिवार देर रात सामने आए है। ये सभी पूर्व से ही क्वारेंटाइन सेंटरों में रखे गए थे। रिपोर्ट आने के बाद इन सभी को कोविड अस्पताल शिफ्ट कराया जा रहा है। जैसे ही यह खनर शहर में फैली चौतरफा सनसनी का वातावरण बन गया।
प्राप्त सूचनाओं के अनुसार आज जो नए मामले आए हैं उनमें किर्गीस्तान से लौटे 3 विद्यार्थी सहित 4 महिलाएं और 5 पुरूष शामिल हैं। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के जटगा हाईस्कूल के क्वारेंटाइन सेंटर से एक साथ 8 पॉजीटिव मरीज मिले है। कटघोरा विकासखंड के ग्रीन पार्क होटल पेड क्वारेंटाइन सेंटर में रूके 4 प्रवासी भी संक्रमित मिले है। किर्गीस्तान से 3, कनार्टक के गुलबरगा से 3, दिल्ली और तिरूपति से 1-1 तथा तमिलनाडू से 4 प्रवासी पिछले दिनों लौटे थे। इन सभी को तत्काल ही क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा गया था। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जटगा हाईस्कूल, होटल ग्रीन पार्क का क्षेत्र कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जा रहा है। यहां कन्टेनमेंट जोन के संबंध में जारी सभी पाबंदियां और निर्देश लागू होंगे। आज के मामलों को मिलाकर कोरबा जिले में अब तक कोरोना संक्रमित के कुल 393 मामले दर्ज हुए हैं। ईलाज के बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या 341 एवं एक्टिव केस 52 है।
Spread the word