December 23, 2024

बीएमएस करेगा विधानसभा का घेराव

कोरबा 14 दिसंबर। भारतीय मजदूर संघ, बीएमएस प्रदेश सरकार के मजदूर, किसान, संविदा मजदूर, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नियमितीकरण को लेकर विधानसभा घेराव करेगा।

बीएमएस प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में कई प्रस्ताव पर चर्चा कर कई निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्षा शोभा सिंहदेव व संचालन प्रदेश महामंत्री नरोत्तम धृतलहरे ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एलपी कटकवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छह माह की अवधि में संघ द्वारा किए गए कार्यों को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान संगठन मंत्री योगेश दत्त मिश्रा, उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, पूर्व महामंत्री नरेश चौहान, भारतीय संविदा मजदूर प्रभारी विरेंद्र कुमार, पर्यावरण मंच प्रभारी लक्ष्मण चंद्रा, स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश तिवारी समेत सभी जिला मंत्री व एसईसीएल से अशोक सूर्यवंशी, हरीश सोनवानी उपस्थित रहे। संगठनात्मक मुद्दों के अलावा प्रदेश के मजदूरों की समस्याओं को लेकर चर्चा कर मंथन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने प्रदेश सरकार के चुनाव घोषणा पत्र का पालन करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, मध्यान्ह भोजन कर्मियों, आशा कर्मियों, मितानिनों को नियमित करने, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों नियमित करने, बेरोजगारी भत्ता देने की मांग सरकार के समक्ष रखने कहा। साथ ही मांग पूरा नहीं होने पर विधानसभा का घेराव करने का प्रस्ताव पारित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में मजदूरों की समस्याएं विकराल होते जा रही हैए पर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। किसान, संविदा मजदूर, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों व शासकीय कर्मचारियों के प्रति सरकार का रवैय्या उपेक्षापूर्ण है। उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ वृहद आंदोलन चरणबद्ध ढंग से चलाने पर सहमति जताई।

Spread the word