बंद पड़ी चोटिया-खुली खदान को पुनः चालू कराने की मांग
कोरबा 23 दिसंबर। जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्रामीण क्षेत्र चोटिया में 22 दिसंबर को नवापारा समुदायिक भवन में आयोजित बाल्को खदान से प्रभावित 8 ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर बंद खुली खदान को पुनः प्रारंभ करने की रूपरेखा तैयार करते हुए 10 सूत्री मांगों के संबंध में बैठक आहूत कर पोड़ी उपरोड़ा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी से जानकारी उपलब्ध कर जिला प्रशासन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की तैयारी एवं वर्ष 2019 से बंद पड़ी चोटिया टू खुली खदान को पुनरू चालू कराने को लेकर बेरोजगारों ने अपनी आवाज बुलंद की है। जिससे आसपास के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।
बैठक का मुख्य बिंदु इस प्रकार है कि 6 जनवरी 2019 को चोटिया में ग्राम सभा के द्वारा प्रभावित 8 ग्राम पंचायत की बैठक में एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा व पर्यावरण से संबंधित अधिकारी एवं जनसुनवाई की समस्त कॉपी, कोल माइंस को बालकों के द्वारा ली गई लीज की जानकारी कब से कब तक प्रभावित भूमि स्वामी की सूची, प्रभावित किसानों को दी गई क्षतिपूर्ति की जानकारी, प्रभावित परिवार के कितने लोगों को रोजगार मुहैया की जानकारी, बालकों खुली कोयला खदान में सीएसआर की जानकारी, एवं कितने प्रभावित ग्राम पंचायतों को समुदायिक व्यवस्था किए जाने की जानकारी, प्रभावित वन भूमि, एवं राजस्व भूमि में खदान संचालित किए जाने की जानकारी, बाल्को प्रबंधन के द्वारा कितने कर्मचारियों को वीआर एस दिए जाने की जानकारी, बाल्को प्रबंधन के द्वारा भू-विस्थापितों को वीआरएस भरवाया गया जिसकी जानकारी, प्रबंधन के द्वारा चोटिया वन एवं चोटिया टू खुली खदान में खुदाई की गई गड्ढे समतलीकरण करने के संबंध में जानकारी तथा चोटिया बाल्को से प्रभावित विभिन्न ग्राम पंचायतों सहित कांटा घर से बनिया, तक पहुंच मार्ग मरम्मत किए जाने की पूर्व में प्रकाश इंडस्ट्रीज के द्वारा सड़क निर्माण कराया गया था की जानकारी, उपलब्ध कराने के संबंध में एक विशाल बैठक आयोजित की गई थी जिसमें जल जंगल जमीन ग्रामीणों के लाखो एकड़ के तादात में प्रभावित हो चुकी है तथा क्षेत्र के ग्रामीण रोजगार पाने के लिए अन्य यंत्र राज्य में पलायन कर रहे हैं।