December 23, 2024

बारिश से धान भीगने के मामले में लापरवाह फड़ प्रभारी निलंबित

कोरबा 1 जनवरी। कुदुरमाल के धान खरीदी केंद्र में बेमौसम बारिश से धान भीगने के मामले में लापरवाह फड़ प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। दो दिनों से हुई बारिश के बाद प्रशासन की ओर से की गईए जिसमे कुदुरमाल उपार्जन केंद्र में बेमौसम बारिश से धान के गीले होने का मामला सामने आया है।

मामले की जानकारी देते हुए सहकारी संस्था के पंजीयक बसंत कुमार ने बताया कि बारिश में धान की सुरक्षा को लेकर सघन जांच की गई। इस दौरान कुदुरमाल धान खरीदी केंद्र खासी मात्रा में बोरियों के भरे धान का भीगे पाए गए। जांच के दौरान मौजूद फड़ प्रभारी और काम करने वाले हमालों ने बताया कि 28 दिसंबर की शाम बेमौसम बारिश और तेज अंधी तूफान जैसी हवा से तारपोलिन उड़ जाने के कारण केंद्र में रखा 49 बोरी धान गीला हो गया था। इस धान को कर्मचारियों द्वारा सूखे बारदाने में पलटी कर सुरक्षित किया गया है। धान में नमी की मात्रा 16.6 पाई गई है शेष धान पूरी तरह सुरक्षित है। बसंत कुमार ने बताया कि कुदुरमाल उपार्जन केंद्र में लगभग सात हजार क्विंटल धान को ढकने के लिए तारपोलिन की पूरी व्यवस्था हैए इसके बावजूद भी फड़ प्रभारी चंद्र कुमार राठौर की लापरवाही से बेमौसम बारिश से धान को बचाने की समय पर करवाई नही की गई और 49 बोरी धान बारिश में भीग गया। पर धान पूरी तरह सुरक्षित है उसे कोई नुकसान नही हुआ है। फड़ प्रभारी को इस लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। वर्तमान में केंद्र में बने सात चबूतरों पर 4 हार क्विंटल धान सुरक्षित रखा गया है और केंद्र से धान का उठाव जारी है।

Spread the word