December 23, 2024

कोरबा 1 जनवरी। डॉ श्यामा प्रसाद ताप विद्युत संयंत्र डीएसपीएम टीपीपी में कार्य के दौरान एक ठेका मजदूर अचानक गश खाकर गिर पड़ा। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीएसईबी चौकी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

विद्युत उत्पादन कंपनी को डीएसपीएम संयंत्र में नियोजित ठेका कंपनी हेम्स कार्पोरेशन को कोल हैंडलिंग प्लांट ;सीएचपीद्ध में कार्य सौंपा गया है। कंपनी के अधीन काफी संख्या में मजदूर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि कयादास महंत 40 वर्ष को हेम्स कंपनी ने काम पर रखा था। शुक्रवार को कयादास सुबह अपने ड्यूटी पर आया था। सीएचपी हापर में उसे कार्य सौंपा गया था। कार्य के दौरान अचानक वह गश खाकर गिर पड़ा। उसे गिरते देख अन्य सहकर्मियों ने तत्काल उपचार के लिए विभागीय अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। जानकारों का कहना है कि कयादास की तबियत पहले से ठीक नही हैए बावजूद काम पर रखा गया था। मामले की सूचना मिलने पर सीएसईबी पुलिस को वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने बताया कि कर्मचारी बैठे बैठे अचानक गिर पड़ा। तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गए थेए पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हेम्स कार्पोरेशन किसी चित्रकेश गुप्ता की बताई जा रही हैए जिसे संयंत्र में कई काम सौंपे गए हैं।

Spread the word