आईकार्ड दिखाने की बात पर सीआईएसएफ से भिड़े कोल कर्मी
कोरबा 2 जनवरी। कोयला खदान में ड्यूटी करने जा रहे कर्मचारियों को आई कार्ड दिखाने के लिए सीआईएसएफ के द्वारा ओके जाने के मामले को लेकर काफी विवाद हुआ। स्थिति यह है कि यहां पर पुलिस बुलानी पड़ गई। कर्मचारियों ने मौके पर ही एमटीके कार्यालय खोलने की मांग कर डालीए तब कहीं जाकर विवाद समाप्त हुआ।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के श्रमिक चौराहे पर आज जमकर हंगामा हुआ। खबर के अनुसार एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने यहां पर कैंप करने के साथ कर्मचारियों से आई कार्ड दिखाने और जांच की बात कही। यहां से ही बात बिगड़ गई। मौके पर रोके जाने से कर्मचारी नाराज दिखे। उनका कहना था कि ड्यूटी पर पहुंचने में देर हो सकती है और उपस्थिति दर्ज कराने का मामला भी बिगड़ सकता है इसलिए यहां से जाने दिया जाए। कर्मचारियों के तर्क को सीआईएसएफ के जवान समझने को तैयार नहीं थे और हर हाल में यहां पर जांच की बात कर रहे थे। कुछ देर में यहां पर कर्मचारियों की बढ़ी संख्या उपस्थित हो गई और उन्होंने शोर शराबा करना शुरू कर दिया। कहां गया कि अगर इसी तरह की जांच करना है तो इसी स्थान पर माइनिंग टाइम कीपर की स्थापना करने के साथ कामकाज शुरू करा दिया जाए ताकि अनावश्यक परेशान ना होना पड़े। मामला उलझता देख कर कुछ कर्मियों ने इस बारे में पुलिस को फोन कर दिया। आनन-फानन में यहां पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप किया और स्थिति को सामान्य करने में सफलता हासिल की। इससे पहले कई मौके पर अलग-अलग कारणों से कोलफील्ड्स में इस प्रकार की तस्वीरें निर्मित हो चुकी हैं और बाद में अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा है।