November 22, 2024

कलेक्टर श्रीमती साहू ने दिव्यांग बच्चों को दी नए साल की सौगात

विशेष भत्ते के रूप में कुल आठ लाख 94 हजार 800 रूपए की दी स्वीकृति

कोरबा 2 जनवरी। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिले के विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को नए साल की सौगात दी है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने शिष्यवृत्ति, यात्राभत्ता एवं सहयोगी भत्ता के रूप में दिव्यांग बच्चों के लिए कुल आठ लाख 94 हजार 800 रूपए की राशि स्वीकृत की है। यह राशि दिव्यांग बच्चों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। दिव्यांग बच्चों के लिए राशि स्वीकृत हो जाने से उनके पढ़ाई लिखाई और जरूरी ईलाज के काम में सहुलियत होगी। इसके तहत जिले के कुल 465 दिव्यांग बालक-बालिकाएं विशेष भत्ते से लाभान्वित होंगे। यह राशि विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बालिकाओं को 10 माह का, दृष्टि बाधित एवं अस्थि बाधित बच्चों को छह-छह माह का एक मुश्त प्रदान किया जाएगा। लाभान्वित होने वाले बालक-बालिकाओं में 289 विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बालिकाएं, 136 अस्थि बाधित दिव्यांग बालक-बालिकाएं एवं 40 पूर्ण दृष्टि बाधित दिव्यांग छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. पी. भारद्वाज ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बालिकाओं के शिक्षा प्रोत्साहन के लिए प्रत्येक दिव्यांग बालिकाओं को 200 रूपए प्रतिमाह की दर से कुल दस माह का भत्ता एक मुश्त दो हजार रूपए दिया जाएगा। इसके लिए जिले के कुल 289 दिव्यांग बालिकाओं को शिष्यवृत्ति देने के लिए कुल पांच लाख 78 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार कमर के निचले हिस्से से ग्रसित अस्थि बाधित दिव्यांग बालक-बालिकाओं के शिक्षा प्रोत्साहन के लिए 300 रूपए प्रतिमाह की मान से छह माह का सहयोगी भत्ता एक मुश्त 1800 रूपए प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 136 अस्थि बाधित बालक-बालिकाओं के लिए कुल दो लाख 02 लाख 44 हजार 800 रूपए स्वीकृत की गई है। जिले के पूर्ण रूप से दृष्टि बाधित 40 दिव्यांग बच्चों को यात्रा भत्ता के रूप में शिक्षा प्रोत्साहन के लिए 300 रूपए प्रतिमाह के मान से छह माह का यात्रा भत्ता एक मुश्त 1800 रूपए प्रदान किया जाएगा। इसके लिए कुल 72 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।

Spread the word