December 23, 2024

कमला नेहरू महाविद्यालय में नववर्ष धूमधाम से मनाया गया

कोरबा 2 जनवरी। कमला नेहरू महाविद्यालय में शनिवार नव वर्ष का स्वागत धूम-धाम से किया गया। सर्वप्रथम पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य डा प्रशांत बोपापुरकर का स्वागत एवं सम्मान किया। प्राचार्य डा बोपापुरकर ने कॉलेज की लाइब्रेरी में केक काटकर इस अवसर पर सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया।

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार पटेल व रामकुमार श्रीवास एवं छात्र छात्राओं खुशबू आदित्य, नीलिमा यादव, अतुल केंवट, मुकेश दास व सुरेश महतो ग्रंथपाल सहायक, पुष्पांजली सिंह ने पुष्प गुच्छ नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की। कॉलेज के प्राध्यापकों ने प्राचार्य डा बोपापुरकर को डायरी एवं पेन का उपहार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में गीत-संगीत का कार्यक्रम रखा गया था। खुशनुमा वातावरण में प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों समेत समस्त महाविद्यालय परिवार ने नववर्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डा अर्चना सिंह, बी के वर्मा, अजय मिश्रा, बीना बिस्वास व डॉ श्रीमती सुशीला कुजूर समेत सभी प्राध्यपकों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।

Spread the word