December 23, 2024

पुलिस अधीक्षक ने दिलाया रकम वापस, महिला ने किया धन्यवाद ज्ञापित

कोरबा 12 जनवरी। कोरबा जिले के एसपी भोजराम पटेल ने जिले की कमान संभालते ही आपराधिक गतिविधियों में लगातार कमी आई है। साथ पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग को भी बढ़ावा मिला है। वे जिले के सभी नागरिकों के हित ने अनेक कार्य प्राथमिकता से करते आ रहे है।

इसी के चलते अब फरयादी एसपी तक पहुंचकर अपनी समस्याओं को बखूबी ढंग रख पा रहा है। जिले की श्रीमती रोशन तारा पति स्वर्गीय भट्टू मोमिन पता शारदा विहार अटल आवास की निवासी है जो कि विकलांग है। 9 माह पूर्व गणेश्वर यादव पता सर्वमंगला नगर को 50 हजार रुपए दी थी जिसे गणेश्वर यादव द्वारा वापस नही किया जा रहा था, जिससे महिला काफी दिन से परेशान थी, इसकी शिकायत जब महिला ने कोरबा पुलिस अधीक्षक से जाकर रकम वापस दिलाने हेतु अनुरोध किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संज्ञान लेकर सर्वमङ्गला चौकी प्रभारी विभव तिवारी द्वारा मध्यस्थता कर महिला को आज 50 हजार रुपए वापस दिलाया गया जिससे महिला ने कोरबा पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Spread the word