चोरी के सामान खपाने खोज रहा था ग्राहक, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 12 जनवरी। एक पखवाड़े पूर्व एक ग्रामीण के बाड़ी से समरसिबल पंप वायर व हजारों का सामान चोरी कर उसे बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे चोर को बांगों पुलिस ने आज गिरतार कर लिया, जिसे रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बांगों थाना अंतर्गत ग्राम तनमणीडांड निवासी कृषक मोहितराम यादव उम्र 45 पिता स्व. मोतीलाल यादव अपने मकान व बाड़ी में समरसिबल पंप लगाया हुआ है, जिसका उपयोग वह सब्जी खेती एवं घरेलु कार्यो के लिए करता चला आ रहा था। इसी दौरान विगत 28 दिसंबर को अज्ञात चोर ने उसके बाड़ी में घुसकर हजारों रूपए कीमती वायर व अन्य सामानों की चोरी कर लिया। जिसकी रिपोर्ट उसने अगले दिन बांगों थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बांगों टीआई राजेश पटेल ने पदोन्नत एएसआई रामनारायण रात्रे व उनके हमराह स्टाफ को वायर चोर का पता लगाकर मालमशरूका बरामद करने के लिए प्रकरण डायरी को विवेचना के लिए अधिकृत किया। जिसके बाद एएसआई श्री रात्रे ने हमराह स्टाफ के साथ विवेचना के दौरान मुखबीर से मिली सूचना पर आज ग्राहक की तलाश कर रहे दिनेश लाल यादव उम्र 24 पिता हेमलाल यादव निवासी ग्राम लोड़ी बहरा थाना बांगों को रंगे हाथ धरदबोचा। आरोपी के विरूद्ध उपरोक्त धारा अंतर्गत कार्रवाई कर उसे आज रिमांड पर न्यायालय भेज दिया गया।