December 23, 2024

बेकाबू वाहन नहर में गिरा, तैरकर दो ने बचाई जान

कोरबा 12 जनवरी। वाहन चालन के दौरान गति पर नियंत्रण ना होने से अक्सर हादसे हो जाते हैं। कोरबा-चांपा मार्ग पर एक चार पहिया वाहन इसी फेर में बायीं तट नहर में जा गिरा। वाहन में सवार बालकोनगर निवासी विशाल बत्रा और सनी ने तैरकर जान बचाई।

आज सुबह इस रास्ते पर स्थित जल संसाधन प्रबंध संभाग की बायीं तट नहर में यह हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि इन दिनों नहर में औसत से कम पानी है। ऐसे में यहां पर कार सहित गिरे दोनों युवकों ने खुद को बचा लिया। यह भी तब संभव हुआ जब इन दोनों को तैरने की जानकारी थी। माना जा रहा है कि चालक की लापरवाही के कारण घटना हुई। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक नहर के हवाले हुई कार को रिकव्हर करने की कोशिश जारी थी।

Spread the word