November 23, 2024

पंचायत उप चुनावः सरपंच के दो और पंच के पांच पदों के चुनाव के लिए बनाये गये 12 मतदान केंद्र

20 जनवरी को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी वोटिंग

कोरबा 14 जनवरी। कोरबा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के अंतर्गत सरपंच के दो पद और पंच के पांच पदों के लिए जिले में 12 मतदान केंद्र बनाए गये हैं। विकासखंड करतला में सर्वाधिक सात मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इसी प्रकार विकासखंड पाली में तीन, कोरबा एवं पोंड़ीउपरोड़ा में एक-एक मतदान केंद्र बनाये गये हैं। सरपंच और पंचों के रिक्त पदों के लिए 20 जनवरी को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी। मतदान के तुरंत बाद मतदान केद्रों पर ही गणना होगी। आवश्यक होने पर तहसील या खंड मुख्यालय में 21 जनवरी को दोपहर तीन बजे मतगणना होगी। 22 जनवरी को सुबह नौ बजे से खंड मुख्यालय में सारणीकरण एवं चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकासखंड कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदुरमाल में माध्यमिक शाला भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर वार्ड क्रमांक 11 में पंच के एक रिक्त पद के लिए वोटिंग होगी। इसी प्रकार विकासखंड करतला के अंतर्गत ग्राम पंचायत करतला के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन के कक्ष क्रमांक एक, दो, तीन एवं चार को मतदान केंद्र बनाया गया है। चारों मतदान केंद्रों पर सरपंच के रिक्त पद के लिए वोटिंग होगी। ग्राम पंचायत जर्वे में मिडिल स्कूल भवन में वार्ड क्रमांक 11 के पंच पद के लिए वोटिंग होगी। ग्राम पंचायत अमलडीहा के आश्रित ग्राम नवापारा में प्राथमिक शाला भवन में वार्ड क्रमांक 08 के रिक्त पंच पद के लिए वोटिंग होगी। ग्राम पंचायत उमरेली में कन्या प्राथमिक शाला में वार्ड क्रमांक 07 के रिक्त पंच पद के लिए वोटिंग होगी। विकासखंड पाली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जेमरा में प्राथमिक शाला भवन में दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं। ग्राम पंचायत जेमरा के आश्रित ग्राम बगदरा में प्राथमिक शाला भवन में एक मतदान केंद्र बनाया गया है। इन तीनों मतदान केंद्रों पर ग्राम पंचायत जेमरा के सरपंच के रिक्त पद के लिए वोटिंग होगी। इसी प्रकार विकासखंड पोंड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत कोनकोना में प्राथमिक शाला भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर वार्ड क्रमांक 07 के पंच पद के लिए वोटिंग होगी।

Spread the word