November 7, 2024

जन औषधि केंद्र से बिना प्रिस्क्रिप्शन के हो रही दवाएं उपलब्ध

कोरबा 16 जनवरी। आम लोगों को सस्ती और अच्छी क्वालिटी की दवांएं उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जन औषधि केंद्र संचालित किया हुआ है। जहां पर विभिन्न बीमारियों में काम आने वाली दवाएं और चिकित्सा संसाधन मुहैया कराने के साथ नीति भी तय की गई है।

विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में जन औषधि केंद्र द्वारा मापदंड से बाहर जाकर डॉक्टरों के प्रिस्क्रिप्शन के बिना ही लोगों के साथ-साथ झोलाछाप चिकित्सकों को दवाई दी जा रही है। शिकायत होने पर भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सूचनाओं के अनुसार यहां पर जिस व्यक्ति को जन औषधि केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। उसने तय दवाओं के अलावा दूसरी दवाओं को भी रखा हुआ है और वह बिक्री का काम भी अपनी मर्जी से करने में लगा हुआ है। सरकार की मंशा है कि आम लोगों को उनकी जरूरत के लिए जन औषधि केंद्र सेवाएं प्राप्त हो और किसी भी स्तर पर नियम से खिलवाड़ ना हो सके। इसलिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन को अनिवार्य किया गया है। इसके अभाव में सेवाएं नहीं दी जा सकती। इसके बावजूद पोड़ी उपरोड़ा में अपने हिसाब से काम चल रहा है। जानकारी यह भी है कि धनवंतरी योजना के अंतर्गत जो दवा दुकान विकासखंड मुख्यालय में खुलना है उसे लेकर बार.बार अधिकारियों के कान भरे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले तो जन औषधि केंद्र की भर्राशाही समाप्त की जाए और धनवंतरी योजना की दुकान चलाने के लिए अधिकारी अपने विवेक का उपयोग करें।

Spread the word