बाड़ी विकास प्रोजेक्ट से किसान हो रहे लाभान्वित
कोरबा 16 जनवरी। समय के साथ कदमताल करते हुए सार्वजनिक उद्यम और किसान लगातार अग्रगामी प्रयास करने में जुटे हुए हैं। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड वेदांता समूह के द्वारा बाड़ी विकास प्रोजेक्ट संचालित करते हुए किसानों को लाभान्वित करने का काम जारी है। परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत अनेक ग्रामों में किसानों को इस उद्यम से जोडऩे और तकनीकी मार्गदर्शन देने के काफी अच्छे फायदे हुए हैं।
कंपनी का सामुदायिक विकास विभाग इस काम को देख रहा है।
बताया गया है कि बालकोनगर परियोजना के आसपास आने वाले अनेक ग्रामों में इस तरह के प्रोजेक्ट कुशलतापूर्वक संचालित किये जा रहे हैं। किसानों के साथ मिल.बैठकर उनके पुराने अनुभव जानने और नवीन महत्वकांक्षाओं की जानकारी लेने के साथ उन्नत खेती की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है। बताया गया कि इस कड़ी में अच्छी केटेगिरी के बीज से लेकर संसाधन और कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों की सलाह किसानों को दी जा रही है। इसे अपनाने के साथ किसानों ने पाया है कि उनके जिन खेतों में पहले औसत उत्पादन हो रहा था अब वहां की तस्वीर बदली है। आसपास में ही उत्पाद के लिए मार्केट उपलब्ध होने से लोगों को सहूलियत हुई है। वे आगे परिवर्तित खेती करने के मूड में हैं।