December 23, 2024

अमर शहीद वीर हेमू कालाणी का शहीदी दिवस 21 को

कोरबा 18 जनवरी। देश की स्वतंत्रता के लिए हंसते-हसते फांसी के फंदे पर झूलने वाले शहीदों में एक अविभाजित भारत के सिंध प्रांत के सक्खर जिले के अमर शहीद वीर हेमू कालाणी का 79 वां शहीदी दिवस पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा की अगुवाई में गरिमामयी वातावरण में मनाया जायेगा।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासन के क ोविड नियमों का पालन करते हुए शहीद हेमू कालाणी द्वारा सिंधु भवन के पास रानी रोड कोरबा में 21 जनवरी 2022 को सुबह 11 बजे वीर शहीद हेमू कालाणी को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंर्गे। पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के अध्यक्ष कंवरलाल मनवानी ने नगर के सर्व समाज के देशभक्तों से निवेदन किया है कि वे 21 जनवरी 2022 को सुबह 11 बजे शहीद हेमू कालाणी द्वार रानी रोड में उपस्थित होकर वीर शहीद हेमू कालाणी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें।

Spread the word