December 23, 2024

कोरबा 18 जनवरी। सर्वमंगला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हसदेव नहर जोड़ा पुल में एक व्यक्ति का शव मिला है। दूसरे दिन भी इसकी पहचान नहीं हो सकी। अपने स्तर पर खोजबीन का काम पुलिस कर रही है।

सर्वमंगला पुलिस चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि शव से दुर्गंध आने पर अनुमान लगाया जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति की मौत 2 से 3 दिन पहले हो चुकी है। पुलिस ने पंचनामा करने के साथ शव की पहचान कराने के लिए जरूरी प्रयास शुरू किए हैं। मौके से जो शव मिला है उसके शरीर पर कपड़े मौजूद हैं। आसपास के इलाके से हाल के दिनों में किसी व्यक्ति के लापता होने की सूचना भी नहीं है, इसलिए पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है मृतक इस इलाके का नहीं हो सकता। दोपहर में कुछ लोगों की नजर नहर में बह रहे एक व्यक्ति पर पड़ी और इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। कुछ लोगों की मदद से शव को बरामद किया गया। सर्वमंगला पुलिस चौकी के प्रभारी वैभव तिवारी ने बताया कि अभी तक मृतक अज्ञात है और इसकी पहचान के लिए फोटो को वायरल किया जाएगा। इस संबंध में सभी तरह की जानकारी आगे की जांच में स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया है । अज्ञात व्यक्ति की मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।

Spread the word