December 23, 2024

जेसीआइ ने लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति किया जागरूक

कोरबा 23 जनवरी। कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सहयोग दिए जाने की कड़ी में जेसीआइ कोरबा सेंटर ने अपनी सहभागिता दी। संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने निगम अधिकारियों के साथ मिलकर जनजागरूकता का अभियान संचालित किया और लोगों को मास्क व पंपलेट वितरित किए। आम लोगों से उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाएंए फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना संक्रमण से बचें।

आयुक्त प्रभाकर पांडेय द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने में सहयोग देने स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों व नागरिक बंधुओं से किया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने व इससे बचाव व सुरक्षा करने के लिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है। जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी. कर्मचारी निरंतर कार्य कर रहे हैं। शनिवार को नगर की स्वयंसेवी संस्था जेसीआइ कोरबा सेंटर ने आगे आकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया व कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही इस लड़ाई में अपनी सहभागिता दी। संस्था के सदस्यों ने निगम के पुराना शहरए पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में भ्रमण कर वहॉं से गुजरने वालों को बिना मास्क पहने लोगों के साथ दुकानदारों, फल. सब्जी ठेला संचालकों, आटो रिक्शा चालकों व अन्य लोगों को मास्क पहनाया। उन्हें समझाइश दी कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उसके प्रभावी रोकथाम के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा कोविड प्रोटोकाल के अनुसार ही कार्य व्यवहार करें। संस्था के सदस्यों ने जागरूकता का संदेश देते पोस्टर भी लोगों को बांटे। इस अवसर पर निगम के जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, सहायक अभियंता डीसी सोनकर, विवेक रिछारिया, अश्वनी दास, जेसीआइ के पदाधिकारी राज अग्रवाल, सजन अग्रवाल, मनोज केडिया, बजरंग केडिया, संजय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, हर्ष गुप्ता, हेमंत अग्रवाल, अभय अग्रवाल, प्रियम अग्रवाल समेत अन्य सदस्यों ने इस कार्य में अपना सहयोग दिया।

Spread the word