December 23, 2024

नई दिल्ली राज्यपथ परेड में कोरबा जिले के धीरज यादव होंगे शामिल

कोरबा 23 जनवरी। भारत के 73 वें गणतंत्र समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में राज्यपथ पर होने वाली परेड मैं कोरबा जिले के सीनियर अंडर ऑफिसर धीरज यादव भी शामिल होंगे। आरडीसी परेड के लिए उनका चयन पिछले दिनों कर लिया गया है। तीन स्तर पर प्रशिक्षण के बाद उन्हें आरडीसी परेड के लिए चुना गया है। कोरबा के पीजी कॉलेज परिवार ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। इससे पहले कोरबा जिले के चार एनसीसी कैडेट को आरडीसी परेड का हिस्सा बनने में सफलता मिली है। अनुशासन के साथ-साथ अपनी दक्षता दिखाने और सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट आरडीसी परेड के लिए चुने जाते हैं। कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखने वाले धीरज यादव भी हथकड़ी में शामिल हो गए हैं जिन्हें 26 जनवरी 2022 को राज्य पथ पर होने वाली परेड में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस दौरान राष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में होने वाली परेड के साक्षी धीरज बन सकेंगे।

पीजी कॉलेज कोरबा के एनसीसी ऑफिसर डॉ संजय यादव ने बताया कि शुरू से ही धीरज प्रतिभाशाली छात्र रहा है एनसीसी में उसकी रुचि जबरदस्त रही हैं रायगढ़ रायपुर और भोपाल के बाद उसका चयन आरडीसी परेड के लिए हुआ है। 29 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों छात्र का सम्मान भी किया जाएगा एनसीसी आफिसर ने बताया कि हर केडेट का सपना होता है कि वह आरडीसी परेड के स्तर तक पहुंचे। इसके लिए सेना के जैसे कठिन ट्रेनिंग दी जाती हैं और कई सोपान से गुजरना पड़ता है। एनसीसी ऑफिसर बताते हैं कि अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए इस कॉलेज के एनसीसी छात्र ने काफी मेहनत की और अपने आपको सक्षम बनाया। उसकी सफलता पर हर कोई गर्वित है। वैसे भी कहा जाता है कि छात्र जीवन अपने आप में सबसे अलग होता है।

Spread the word