December 23, 2024

पेयजल की समस्या को लेकर पाइपलाईन बदलने का प्रस्ताव

कोरबा 23 जनवरी। एसईसीएल मानिकपुर कालोनी में पेयजल की समस्या को देखते हुए एसईसीएल प्रबंधन ने मुख्यालय को पाइपलाइन बदलने का प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावा नगर पालिक निगम से भी मानिकपुर कालोनी को पेयजल दिए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। एसईकेएमसी के कार्यकर्ता लगातार प्रबंधन पर दबाव बनाए हुए हैं।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल मानिकपुर कालोनी में पेयजल की समस्या बनी हुई है। छतों में लगी टंकियों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसको देखते हुए एसईकेएमसी के किशोर सिन्हा, संदीप चौधरी, भागवत सिंह, केके शर्मा, प्रमोद बनर्जी ने अधिकारियों से मुलाकात करते हुए पाइप लाइन बदलने की मांग की थी। इस मुद्दे को अन्य संगठनों ने भी जेसीसी बैठक में भी रखा था। लगातार हो रही देरी से कोयला कामगार धीरे-धीरे आक्रोशित होने लगे हैं। भले ही एसईसीएल प्रबंधन ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया है। लेकिन यह काम अब तक नहीं होने से लोग पेयजल के लिए परेशान हैं।

Spread the word