December 23, 2024

बाइकर्स ने ग्रामीण को मारी ठोकर

कोरबा 23 जनवरी। नशे की स्थिति में बाइक चला रहे एक व्यक्ति ने रास्ते में आवाजाही कर रहे ग्रामीण को बूरी तरह ठोक दिया। इसे लेकर सीएसईबी पुलिस को शिकायत की गई है। चौकी प्रभारी नवल साय ने पीड़ित को राहत दिलवाने का भरोसा दिया है।

जानकारी के अनुसार अनुसार पिछली रात 09 बजे सीएसईबी चौकी क्षेत्र में ठेला पर सामान बेचने वाला बऊ साहू अपने मित्र सत्यम के साथ घर लौट रहा था। टीपी नगर चौक के पास बजाज प्लेटिना बाइक संख्या सीजी 11 बीसी 1152 के चालक खीकराम श्रीवास ने उसे ठोक दिया। इस घटना में साहू घायल हो गया और ठेला का सामान चौपट हो गया। जानकारी होने पर सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साव ने अधिनस्थों को मौके पर भेज बाइक की जप्ती बनायी। पता चला की बालको से बालपुर की तरफ जा रहा बाइक चालक नशे की हालत में था। उसका मेडिकल परीक्षा करा लिया गया है। पीड़ित पक्ष ने नुकसान को लेकर पुलिस से बातचीत की। चौकी प्रभारी ने भरोसा दिया कि इस मामले में उनकी पूरी सहायता की जाएगी।

Spread the word