November 23, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*सोमवार, माघ, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, वि.सं.2078 तदनुसार 24 जनवरी 2022*

*देश में आज-*
*(कमल दुबे द्वारा)*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:30 बजे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) विजेताओं के साथ वर्चुअली करेंगे बातचीत।

• संस्कृति मंत्रालय आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रंगोली उत्सव ‘उमंग’ करेगा आयोजित।

• उच्चतम न्यायालय लगभग 6,000 गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) लाइसेंस के नवीनीकरण के खिलाफ केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर करेगा सुनवाई।

• यौन उत्पीड़न के मामले में बरी होने के खिलाफ गोवा द्वारा दायर अपील की इन – कैमरा सुनवाई के लिए तरुण तेजपाल की याचिका पर उच्चतम न्यायालय करेगा सुनवाई।

• कैट की कार्यवाही के स्थानांतरण के खिलाफ पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय की याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय करेगा सुनवाई।

• गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य में अधीनस्थ न्यायालयों के कामकाज के लिए 24 जनवरी से अगले आदेश तक के लिए एसओपी किया जारी।

• असम सरकार गुवाहाटी में उद्योगपति रतन टाटा को राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘असम वैभव’ से करेगी सम्मानित।

• तेलंगाना राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल कक्षा 8, 9, 10 के लिए ऑनलाइन कक्षाएं करेंगे संचालित।

• महाराष्ट्र के स्कूल कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए राज्य में कक्षा 1से 12 के लिए फिर से खुलेंगे।

• जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) नौकरी के इच्छुक कोविड पॉजिटिव उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का करेगा आयोजन।

• राष्ट्रीय बालिका दिवस.

कमल दुबे, सम्पर्क- 94252 20729

Spread the word