November 23, 2024

कपड़ा दुकान में सेंधमार कर सामान सहित डेढ़ लाख नगद पार

कोरबा 24 जनवरी। चैतमा में संचालित एक कपड़ा दुकान में सेंधमारी कर डेढ़ लाख रुपये नगद व दुकान में रखे लाखों रूपये के कपड़ों की चोरी कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरा व लाकर भी चोरों ने पार कर दिया है। यह घटना ठीक चैतमा पुलिस सहायता केंद्र से महज 50 मीटर दूर घटित हुई। इससे पुलिस की सक्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार कुसमुंडा में रहने वाला रणवीर सिंह का परम क्लास स्टोर चैतमा में संचालित है। वह प्रतिदिन कुसमुंडा चैतमा आवागमन करता है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात को दुकान बंद कर वह घर आ गया था। इस बीच रात को अज्ञात चोर दुकान की दीवार पर सेंध मारकर अंदर घुस गए। दुकान के अंदर दो अलग अलग लाकर रखे थे, जिसमें एक लाकर तोड़ कर डेढ़ लाख रुपये नगद चोरों ने निकाल लिया। इसके अलावा दुकान के दराज में रखे सात हजार भी समेट लिए, चोर न केवल मजबूत दीवार पर दुस्साहिक ढंग से छेद कर अंदर घुसे, बल्कि दुकान के अंदर रखे दो मजबूत लोहे के लाकर में एक को तोड़ दिया और एक अन्य को अपने साथ उठा कर ले गए। दुकान के संचालक रणवीर का कहना है कि चोर लाखों रुपये का कपड़ा भी चोरी कर ले गए हैं। उनकी माने तो कुल करीब 10 से 12 लाख की चोरी हुई है। हालांकि अभी इसका मिलान नहीं किया है। घटना की जानकारी मिलने पर कटघोरा एसडीओपी ईश्वर द्विवेदी, पाली थाना प्रभारी आशीष सिंह, चैतमा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी नारायण प्रसाद लहरे स्थल पर पहुंचे। बहरहाल पुलिस अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला कायम कर कार्रवाई कर रही है।

Spread the word