December 23, 2024

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एबीवीटीपीएस के विद्युत कर्मियों ने ली मतदान की शपथ

कोरबा 25 जनवरी। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस ) मड़वा में 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अपने कार्यालय कक्ष में विद्युत संयंत्र के मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकरा, रामजी सिंह, आरजी देवांगन एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोकतंत्र के प्रति आस्था को व्यक्त किया। मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया द्वारा शपथ पत्र का वाचन किया गया जिसे उपस्थितजनों ने निर्वाचन की गरिमा को अक्षुष्ण रखते हुए धर्म, जाति या अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का उपयोग करने दोहराया। इस अवसर पर विद्युत संयंत्र के विभागीय अस्पताल, सिविल एवं सुरक्षा विभाग समेत वभिन्न वृत्तों में अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने कार्यालय कक्ष में मतदान करने की शपथ ली। मतदाता दिवस पर शपथ समारोह का आयोजन मुख्य अभियंता (मानव संसाधन), छ.रा.वि.उत्पादन कंपनी के निर्देश पर किया गया। कार्यक्रम का संयोजन कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम द्वारा किया गया।

Spread the word