December 23, 2024

एनटीपीसी को मिला ग्रेट प्लेस टू वर्क का सम्मान

कोरबा 31 जनवरी। देश की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी एनटीपीसी को ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट की ओर से इंडियाज़ बेस्ट वर्कप्लेसेज़ इन मैनुफैक्चरिंग 2022-टॉप 30 से सम्मानित किया गया है। ग्रेट प्लेस टू वर्क का यह प्रमाणपत्र एम्प्लॉयर.ऑफ.चॉइस सम्मान है। जिसे कोई भी संगठन हासिल करना चाहता है। इस वर्ष 132 संगठनों ने बेस्ट वर्कप्लेसेज़ बाय ग्रेट प्लेस टू वर्क के पांचवें संस्करण के लिए आवेदन किया था। ग्रेट प्लेस टू वर्क ने शीर्ष पायदान के 30 संगठनों को पहचाना है। जिन्होंने सभी के लिए अपने कार्यस्थल को सफलतापूर्वक उत्कृष्ट बनाया है।

एनटीपीसी ने हाल ही में सभी महिलाओं से युक्त इंजीनियरों के बैच की भर्ती की, जो अपने आप में अग्रणी कदम है व कंपनी विविधता एवं समावेशन को सुनिश्चित करने के प्रयासों की पुष्टि करता है। ग्रेट प्लेस टू वर्क ने एनटीपीसी को इसके कर्मचारियों में भरोसा उत्पन्न करने और इसकी सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के लिए सम्मानित किया है। कोरबा प्लांट के कार्यकारी निदेशक विश्वरूप बसु कार्यकारी निदेशक ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि एनटीपीसी सार्वजनिक क्षेत्र का एकमात्र उपक्रम है जो भारत में शीर्ष पायदान के 50 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों बेस्ट वर्कप्लेसेज़ में शामिल किया गया है। 2021 में एनटीपीसी को भारत में शीर्ष पायदान के 50 ग्रेट प्लेस टू वर्क में रैंकिंग मिली थी और इसे ग्रेट प्लेस टू वर्क द्वारा एक राष्ट्र निर्माता के रूप में चुना गया था।

Spread the word