विभिन्न मांगों को लेकर नागरिक संघर्ष समिति कोरबा ने महाप्रबंधक एस.ई.सी.आर. बिलासपुर जोन को सौंपा ज्ञापन
कोरबा 04 फरवरी। नागरिक संघर्ष समिति कोरबा ने रेलवे से जुड़े 27 विभिन्न मांगों के संबंध में जीएम आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपा जिसमें समिति अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी ने कहा कि शहर के बीच से गुजरने वाली रेल लाइन कोरबा शहर दो भागों में बट गया है, कोरबा शहर के बीचो-बीच शारदा विहार रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज, ट्रांसपोर्ट नगर चौक फाटक पर अंडर ब्रिज, सीएसईबी चौक रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज पर आगामी रूपरेखा बनाने व मानिकपुर में ओवर ब्रिज, सोनालिया रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज का निर्माण प्रारंभ करने पर सहमति बनी व कोरबा स्टेशन के सेकंड एंट्री को तुरंत प्रारंभ करने का आदेश सीनियर डीसीएम पुलकित सिंघल को आदेश दिया गया।
बाकी बचे प्रस्ताव पर रेलवे जीएम ने जल्द विचार कर जानकारी देने का उन्होंने आश्वासन दिया है। जीएम से मुलाकात के दौरान युवा नेता मो. न्याज नूर आरबी की कोरबा RPF प्रभारी के साथ झूमाझटकी भी हुई जिसकी शिकायत समिति ने जीएम आलोक कुमार के पास भी किया। ज्ञापन व चर्चा के दौरान समिति अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी, कोषाध्यक्ष अजय शर्मा व राजकुमार दुबे उपस्थित थे।