December 23, 2024
हर सोमवार

💚🌑छत्तीसगढ़ में कॉंग्रेस-सरकार ने चुनावी वायदों को पूरा किया है,कहते राहुल गांधी पूरे’छत्तीसगढिया’रंग में दिखे,,,,,,,,,,,

‘हमर छतीसगढ़’ की राजधानी रायपुर में कॉंग्रेस के सांसद व कॉंग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने प्रवास पर साढ़े चार घण्टे बिताए।इस दौरान राहुल गांधी पूरी तरह छत्तीसगढ़िया रंग में रचे-बसे नज़र आए। कॉंग्रेस की राज्य सरकार ने अपने चुनावी वायदों को पूरा किया है,कहते हुए राहुल गांधी ने भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ किया और दिल्ली के इंडिया गेट की तर्ज़ पर अमर जवान ज्योति का शिलान्यास किया।यह ज्योति माना में स्थापित होगी।साइंस कॉलेज पैवेलियन में आयोजित जनसम्पर्क विभाग की अकर्षक प्रदर्शनी का अवलोकन कर राहुल गांधी ने प्रदर्शनी की सराहना की।राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों व बस्तरिया कॉफी का लुत्फ लिया,बस्तर के दंतेवाड़ा की महिलाओं द्वारा बनाया नेहरू जैकेट भी पहनकर कहा-वेरी गुड,एलोविरा का साबून व चाक पर दीया भी राहुल ने बनाया,सेवाग्राम में चरखा चलाकर गाँधीजी का स्मरण कर राहुल गांधी बेहद भावुक भी हुए।इन चंद घण्टों के प्रवास के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परिवार संग आत्मीय समय बिताना नहीं भूले और भूपेश बघेल एवं श्रीमती मुक्तेश्वरी के विवाह की 40 वीं वर्षगांठ पर परिवार के बीच केक भी काटा और भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य व भावी बहु ख्याति को आशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन के लिए मंगलकामनाएँ दी।राहुल गांधी ने राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना का शुभारंभ भी किया।राहुल गांधी ने अपने प्रवास के दौरान साइंस कॉलेज मैदान पर बने बस्तर डोम पर माई दंतेश्वरी देवी की अर्चना की और पूज्य आंगादेव को भी नमन किया और उनसे छत्तीसगढ़ राज्य की खुशहाली, प्रगति व समृद्धि की कामना की।राहुल गांधी ने भूपेश-सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में ठोस व परिणामजन्य काम कर रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि बीते तीन सालों में 91 हज़ार करोड़ रुपए जनता की जेब में पंहुचाया गया है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि देश में एक तरफ मंदी का दौर रहा लेकिन छत्तीसगढ़ में कहीं मंदी नहीं दिखी।भूपेश बघेल ने यह भी बताया कि प्रदेश में 2 लाख 80 हज़ार युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।हमने युवाओं को रोज़गार दिया है।सरकार ने छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी कर 122 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया है।भूमिहीन कृषि मजदूरों की मदद के लिए मजदूर को सालाना 6 हज़ार रुपए की योजना का शुभारंभ किया है।राहुल गांधी के कहा कि इस योजना में मजदूरों को दी जाने वाली राशि बढ़नी चाहिए, जिसके तत्काल बाद मुख्यमंत्री ने हामी भर दी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को बताया कि किस तरह प्रदेश में कमज़ोर वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि किसानों और गरीब-मजदूरों के अलावा हर वर्ग को अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से अब तक 91 हज़ार करोड़ रुपए पहुंचाए गए हैं। इन सभी योजनाओं की सराहना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इन लाभकारी योजनाओं की उपयोगिता पूरे देश तक पहुँचनी चाहिए।

💚🌑खेतों में मछलीपालन के नाम पर किसानों से करोड़ों की ठगी करने वाले पुलिस गिरफ्त में,,,,,,,

छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों के फर्जीवाड़े की तरह ही खेतों में मछलीपालन कर लाखों की कमाई का झांसा देकर करोड़ों की ठगी का जाल फैलाया,जिसका विस्तार राजस्थान व मध्य प्रदेश के गांवों तक फैला हुआ है और वहां के पुलिस थानों में ठगी के मामले दर्ज़ हैं।फिश फार्मिंग के जाल में भोले-भाले किसान ही शिकार बने हैं।फिश फार्मिंग फार्च्यून प्रोड्यूसर कम्पनी ने अपने एजेंटों के मार्फ़त किसानों से खेत में मछलीपालन के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी कर डाली है और कम्पनी के खिलाफ मामले बिलासपुर,दुर्ग व बालोद जिलों में उभरकर सामने आए हैं,जिनकी जांच दुर्ग पुलिस की मोहन नगर थाने में चल रही है।दुर्ग ज़िला पुलिस को कम्पनी के डायरेक्टर व सीईओ को गिरफ्त में लेने की सफलता मिली है।फिश फार्मिंग फार्च्यून प्रोड्यूसर कम्पनी ने किसानों को सब्ज़बाग दिखाने के वास्ते बताते हैं,पूरे देश मे 1750 तालाबों का निर्माण भी करवाया।कम्पनी किसानों को झांसा देती थी कि आधा एकड़ खेत में फिश फार्मिंग के लिए 5 लाख व एक एकड़ खेत के लिए किसानों से 11 लाख रुपए जमा करवाकर ठगी से लाखों हड़पे।फिलहॉल इस फर्जीवाड़े में 94 किसानों से 2 करोड़ 65 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।पुलिस ने कम्पनी के डायरेक्टर व सीईओ बिजेंद्र कश्यप व विनय शर्मा(निवासी गुड़गांव व हरियाणा) को गिरफ्त में लिया है।भोपाल पुलिस ने भी इनके बैंक स्टेटमेंट व लैपटॉप ज़ब्त किया है तथा लैपटॉप की जांच के लिए सायबर सेल को भेजा गया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक,रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनी से फिश कम्पनी से सम्बंधित कागज़ात व अन्य जानकारियों की मांग की है ताकि साक्ष्य जुटाकर कम्पनी की सम्पत्ति की जांच,जब्ती और नीलामी कर पीड़ितों को धनराशि की वापसी की जा सके।मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420,409 व 34 के तहत मामला दर्ज़ किया है। दुर्ग पुलिस के कप्तान बद्रीनारायण मीणा के निदेशन में एडीशनल एसपी संजय ध्रुव सहित सीएसपी जितेंद्र कुमार यादव, इंस्पेक्टर जितेंद्र वर्मा, एसआई दिनेश सोरी, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण पाठक, आरक्षक क्रांति शर्मा, फारुख खान, अभिषेक यादव, सचिन सिंह की भूमिका सराहनीय रही है।

💚🌑बस्तर के जगदलपुर में शहीद गुंडाधुर राज्य तीरंदाजी अकादमी की स्थापना होगी,,,,,,,,,

‘हमर छत्तीसगढ़’ में बस्तर ज़िले के जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गणतंत्र दिवस पर इस आशय की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप राज्यस्तरीय तीरंदाजी अकादमी की तैयारियां शुरू भी कर दी गई है, इस अकादमी को शहीद गुंडाधुर के नाम पर समर्पित किया गया है।शहीद गुंडाधुर राज्यस्तरीय तीरंदाजी अकादमी में बस्तर के साथ-साथ राज्य के तीरंदाजी में निपुण व उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आवासीय व गैर-आवासीय व्यवस्था रहेगी,जहां इन तीरंदाज खिलाड़ियों के उच्चस्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण का भी प्रावधान रहेगा।अंतराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप तीरंदाजी अकादमी में 120 मीटर का सुरक्षित “आरचरी रेंज” स्थापना की गई है।जिसमें इंडियन आरचरी के साथ-साथ ओलिम्पिक इवेंट्स रिकर्व व कम्पाउंड के 50 से 60 खिलाड़ी एक साथ प्रशिक्षण व अभ्यास हासिल कर सकेंगे।तीरंदाजी अकादमी में सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि बारिश के दिनों में भी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में व्यवधान न हो इसके लिए 30 मीटर का इनडोर आरचरी रेंज भी स्थापित किया गया है।तीरंदाजी अकादमी में खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया जाएगा।अकादमी में खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम,टेस्ट रूम,प्रशिक्षकों के लिए रूम सहित टेकनिकल वीडियो एनालिसिस रूम, अफिशियल लाऊँच और स्टोर रूम भी तैयार किया गया है।

💚🌑गैस सिलेंडरों से लदी पिकअप की लूट, पुलिस ने की बरामदगी,,,,,,,,,,

बस्तर के सुकमा में भज्जी कैम्प में वितरण के लिए 48 एलपीजी गैस सिलेंडरों से लदी पिकअप कोंटा जा रही थी, जिसे गोरखा और कोटटचेरु के बीच कथित रूप से नक्सलियोँ ने लूटकर जंगलों में छिपा दिया था और पकअप के ड्राइवर व हेल्पर से मारपीट कर मोबाइल छिनकर उन्हें भगा दिया था।इस बाबत सी आर पी एफ की 129 बटालियन को सूचना मिली तब कोट्टचेरु व गोरखा के सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर पुलिस के एक्शन लिया और चिंतागुफा के आगे नागाराम गाँव के जंगलों से देर रात में गैस सिलेंडरों लदी पिकअप को बरामद कर लिया।पिकअप चालू नहीं हुई तब ट्रेक्टर से टोचन कर उसे इंजरम कैम्प लाया गया।इस घटना की पुष्टि पुलिस कप्तान सुनील शर्मा ने की है।सभी 48 गैस सिलेण्डरों से लदी पिकअप की बरामदगी को एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।

💚🌑एक छोटी ख़बर,जो बन गई बड़ी पुण्य-सेवा की प्रेरक ख़बर,,,,,,,

राजधानी रायपुर में समता कालोनी मार्ग पर अग्रसेन चौक के समीप स्वादिष्ट व कई तरह के व्यंजनों के साथ करीब 1200 से अधिक लोगों को भोजन कराने का नायाब उपक्रम देखकर लोग हैरान रह गए। दरअसल, उद्योगपति सुरेंद्र गोयल ने अपने बेटे मनीष की श्रद्धा संग विवाह की खुशी में ज़रूरतमंदों को लाजवाब भोजन परोसा और एक नई परम्परा की नींव रख दी। सुरेंद्र गोयल जी का मानना है कि शादी-ब्याह के मौकों पर आवभगत से लेकर सजावटों पर लाखों का बेवजह खर्च कर देते है यदि उन रुपयों से ज़रूरतमंदों, भूखों को भोजन परोसा जाय तो शायद ही कोई भूखा रहेगा और इस पुण्य उपक्रम से पुण्य के साथ लोगों की दुआएं भी मिलेंगी।इतना ही नहीं, सुरेंद्र गोयल ने और दो दिनों तक मेकाहारा व एम्स अस्पतालों के बाहर भी भोजन परोसने का उपक्रम करने का इरादा ज़ाहिर किया है। उद्योगपति सुरेंद्र गोयल के इस पुण्य-उपक्रम की समाजों के भीतर सकारात्मक चर्चा बनी हुई है।

💚🌑भूपेश-सरकार की गणतंत्र दिवस पर 15 बड़ी घोषणाएं,,,,,,,

‘हमर छत्तीसगढ़’ की सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल के उपरांत 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ी 15 घोषणाएं की हैं,जिसका सीधा अर्थ है कि ये घोषणाएं कोरी नहीं बल्कि ठोस कार्य-योजना को बतौर अमलीजामा पहनाया जाएगा।इन 15 बड़ी घोषणाओं में क्रमशः (1)रिहायशी क्षेत्रों में संचालित व्यावसायिक गतिविधियों के नियमितीकरण के लिए आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे,(2)सभी अनियमित भवन निर्माण के नियमितीकरण के वास्ते इसी वर्ष कानून लाया जाएगा,(3)नगर निगम के बाहर निवेश क्षेत्रों में 500 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए बिना मानवीय हस्तक्षेप के भवन अनुज्ञा जारी की जाएगी,(4)शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी शासकीय पट्टे की भूमि फ्री-होल्ड की जाएगी,(5)लर्निंग लायसेंस बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण एवं बड़ी संख्या में परिवहन सुविधा केंद्र,युवा रोज़गार के लिए प्रारंभ किए जाएंगे,(6)शासकीय कर्मचारियों के हित में अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार का अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जाएगा,(7)शासकीय कर्मचारियों की कार्य-क्षमता व उत्पादकता बढ़ाने के लिए अब छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार 5 कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली पर कार्य करेगी,(8)तीरंदाजी को प्रोत्साहित करने के लिए जगदलपुर में शहीद गुंडाधुर तीरंदाजी अकादमी शुरू की जाएगी,(9)मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में शुरू की जाएगी,(10)नल कनेक्शन प्रक्रिया का सरलीकरण करने के साथ मानवीय हस्तक्षेप मुक्त किया जाएगा,(11)महिला सुरक्षा के लिए हर जिले में महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा,(12)वृक्ष कटाई का नियम सरलीकरण करते हुए नागरिकों के हित में नियमों में संशोधन किए जाएंगे,(13)औद्योगिक नीति में संशोधन कर अन्य पिछड़ा वर्ग में उद्यमिता विकास करने के लिए 10 प्रतिशत भूखंड आरक्षित किए जाएंगे,(14)खरीफ वर्ष 2022-23 से दलहन फसल जैसे मूंग,उड़द,अरहर आदि की खरीदी भी न्यूनतम समर्थन मुख्य पर की जाएगी,(15)श्रमिक परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना शुरू की जाएगी,जिसके तहत हितग्राहियों की प्रथम 2 बेटियों के बैंक खाते में 20-20 हज़ार रुपए की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।इन सभी 15 महत्वपूर्ण घोषणाओं पर स्वाभाविक रूप से
क्रियान्वयन हो जाना माना जा रहा है।इन बड़ी घोषणाओं पर दृष्टिपात करें तो यह भी स्पष्ट होता है कि आम व्यक्तियों के साधारण से असाधारण हितों पर जल्द से जल्द निवारण होना तय हो गया है।

💚🌑मध्यप्रदेश में सिवनी के मशहूर शायर मरहूम अब्दुल रब’सदा’ ने फरमाया है कि जिस तरफ जाता हूँ, नफरत की दुकाँ मिलती है,,/
ऐ मुहब्बत तेरा बाज़ार किधर लगता है,,,//💚🌑

हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल, सम्पर्क- 094252 02561

Spread the word