December 23, 2024

कुसमुण्डा सीजीएम कार्यालय में जड़ा ताला, प्रदर्शन कर किया चक्काजाम

कोरबा ७ फरवरी। बाईपास सड़क बनाये जाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज गेवरा बस्ती के लोगों ने कबीर पार्षद अजय प्रसाद की अगुवाई में कुसमुंडा सीजीएम कार्यालय में ताला जड़ दिया तथा धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले आंदोलनकारी कबीर चौक पर भी पहुंचे और सड़क पर चक्काजाम कर किया। चक्काजाम के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ी।

बीते कई महीनों से गेवरा बस्ती के लोग एसईसीएल प्रबंधन से सुविधा की मांग कर रहे है । पर एसईसीएल प्रबंधन गेवरा बस्ती के लोगो की सुविधा की ओर ध्यान नही दे रहा है । वार्ड क्रमांक ६२ के पार्षद अजय प्रसाद ने एक सप्ताह पहले एसईसीएल प्रबंधन को पत्र के माध्यम से अपनी सात सूत्रीय मांगों को पूरे किए की सूचना दी गई थी। लेकिन प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे बस्तीवासियों में आक्रोश है।

Spread the word