December 24, 2024

चोरी की सरिया बेचने घूम रहे आरोपी को बालको पुलिस ने पकड़ा

पिकअप वाहन सहित लगभग 01 टन लोहे का एंगल सरिया जप्त

कोरबा 12 फरवरी। बालको पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीडी 7554 में लोहे का सरिया छड़ को बेचने के फिराक में घूम रहा है कि सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम के द्वारा घेराबंदी कर रिस्दा रोड में पिकअप वाहन को पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा तथा उक्त सरिया का बिल दिखाने को कहने पर बिल नही होना बताया। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने 10 0 फरवरी 22 के दरमियानी रात हर्षिता ट्रेडर्स सक्ती से चोरी करना बताया। आरोपी को पिकअप वाहन सहित थाना बालको लाकर पुलिस अधीक्षक श्री भोजराज पटेल व अति पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा को अवगत कराया गया । प्राप्त दिशानिर्देश एवम् नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में आरोपी के विरूद्ध धारा 41,1.4,/379 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी को रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। थाना सक्ती से सम्पर्क कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रातः पुलिस पेट्रोलिंग में तैनात सउनि आजूराम खुशराम,आरक्षक अनिल साहू, शत्रुहन बंजारे व संजीव सिंह को नकद ईनाम देने की घोषणा किया गया है।

Spread the word