December 25, 2024

दो पूर्व गृहमंत्री और पूर्व विधायक एक साथ मिले, देखने वाले रहे उत्सुक

कोरबा 12 फरवरी। कोरबा में अविभाजित मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के 2 पूर्व गृहमंत्री एवं पूर्व विधायक को एक साथ देख राजनीति से जुड़े लोगों के साथ-साथ जानने वाले आमजन भी उत्सुक रहे। इनकी आत्मीयता लोगों के बीच आश्चर्य मिश्रित कौतूहल का विषय बनी रही।

दरअसल अविभाजित मध्यप्रदेश में गृहमंत्री व मंत्री रहे एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामपुर विधायक ननकीराम कंवर की सौजन्य आत्मीय मुलाकात हुई। कोरबा प्रवास पर आए डॉ महंत से भाजपा नेता की मुलाकात को लेकर कई तरह की उत्सुकता और जिज्ञासा मन में उठती रही। आज के प्रस्तावित रामपुर विधानसभा एवं इससे लगे सक्ती विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रवाना होने के लिए डॉ.चरणदास महंत और ननकीराम कंवर एक ही वाहन में सवार हुए। डॉ महंत ने बड़े आत्मीयता से ननकीराम के लिए वाहन का दरवाजा खोला और उन्हें बिठाया। इस दौरान डॉ महंत ने चुटकी लेते हुए ननकीराम कंवर से पूछा कि कोई ऐतराज न हो तो आपके क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर को भी साथ ले चलें, इस पर ननकीराम कंवर ने हंसते हुए कहा कि वे रामपुर के पूर्व विधायक के साथ-साथ मेरे साढू भाई भी हैं और इस पूरे हास्य-विनोद के मध्य श्यामलाल कंवर भी उसी वाहन में सवार हुए और तीनों दौरे के लिए निकल पड़े।

Spread the word