December 23, 2024

शहरी क्षेत्र में 119 आवास आबंटित, 2784 का निर्माण कार्य प्रगति पर

कोरबा 12 फरवरी। स्लम एरिया होने के कारण हो रही परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार ने तय किया है कि लोगों को पक्के मकान देने के साथ समस्या का समाधान किया जाये। कोरबा शहरी क्षेत्र में इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना पर काम चल रहा है। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के पैटर्न पर आवास विकसित किये जा रहे है।

जानकारी के अनुसार नगर निगम के द्वारा केंद्र और राज्य के आर्थिक सहयोग से पब्लिक केरियर स्कूल के पास 481 आवासों की श्रृंखला तैयार की गई है। इनमें से 119 आवास का आबंटन कर दिया गया है। बाकी के मामले में प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी की जायेगी। इसके अलावा दादर खरमोरा क्षेत्र में 2784 आवास इसी योजना के अंतर्गत बनाये जा रहे है। वर्तमान में यह काम निर्माणाधीन है। हालांकि इसका काफी हिस्सा तैयार हो चुका है। बाकी काम के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। आवासों की पूर्णता के साथ आबंटन की औपचारिकता पूरी की जायेगी और हितग्राहियों को इसका लाभ दिया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रति इकाई के लिए केंद्र सरकार कुल लागत का 60 प्रतिशत दे रही है। जबकि राज्य का अंश इसमें 40 प्रतिशह है।

Spread the word