November 22, 2024

बिजली प्लांटों के ठेका श्रमिकों को जल्द होगा बोनस का भुगतान

कोरबा 12 फरवरी। छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन ने पावर कंपनी के प्लांटों में कार्यरत ठेका श्रमिकों के बोनस राशि की दूसरी किस्त, न्यूनतम वेतन देने व वेतन पर्ची को लेकर प्रबंधन फेडरेशन ठेकेदार संघ के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी लेकिन लिखित आश्वासन के बावजूद श्रमिकों को बोनस राशि की दूसरी किस्त का भुगतान नहीं किया गया।

ठेका कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन के साथ ही वेतन पर्ची नहीं देने से फेडरेशन.1 के महासचिव आरसी चेट्टी ने सभी प्लांटों के कार्यपालक निदेशक, मुख्य अभियंता सहित जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक को 28 फरवरी तक ठेका श्रमिकों के बोनस राशि की दूसरी किस्त, न्यूनतम वेतन व वेतन पर्ची को लेकर उचित कार्रवाई की मांग रखी थी। आंदोलन की चेतावनी भी प्रबंधन को दी गई थी। इसको देखते हुए दर्री एचटीपीपी और डीएसपीएम प्लांट के अफसरों ने अधीक्षण अभियंताओं को आदेश जारी कर निर्देशित किया है। जिन ठेकेदारों ने अपने श्रमिकों को बोनस राशि की दूसरी किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। उन्हें प्रबंधन, फेडरेशन.1 और ठेकेदार संघ के बीच हुए लिखित समझौते के अनुसार बोनस राशि की दूसरी किस्त जल्द दिया जाए। इसके साथ ही न्यूनतम वेतन और वेतन पर्ची भी देना चाहिए।

Spread the word