December 23, 2024

व्यवसायी को बिना नोटिस दिये तोड़ा दुकान व मकान

कोरबा 15 फरवरी। नगर के एक व्यवसायी ने नगर पालिक निगम के तोडूदस्ते पर नोटिस दिए बगैर दुकान व मकान तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार समिति से की है।

समिति के अध्यक्ष विक्टर मेमन को लिखे पत्र में आईटीआई निवासी शराफत खान पिता स्व. लियाकत अली ने कहा है कि गत 11 फरवरी को नगर पालिक निगम के तोडूदस्ते द्वारा आईटीआई चौक से बालको मार्ग पर स्थित उनके दुकान छत्तीसगढ़ चिकन सेंटर एवं मकान को तोड़ दिया गया जिससे मकान में रखा आलमारी, फ्रीज, टीवी, बर्तन, पंखा, दीवान, स्कूटी, कार, ड्रेसिंग मशीन सहित कई सामानों को नुकसान हुआ है और 10-15 लाख रुपए की चपत लगी है। तोड़दस्ते के इस कार्य से उनका परिवार कड़कड़ाती ठंड में बेघर भी हो गया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

Spread the word