November 7, 2024

फुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

कोरबा 15 फरवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा 14 फरवरी को फुलवामा में शहीद हुए हमारे 40 जवानों को 40 द्वीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यकर्ताओं के द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया नगर मंत्री अभिषेक तिवारी ने बताते हुए कहा की आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही दुखद है, आज के दिन पुलवामा जिले के लीथोपोरा में जवानों से भरी बस से एक विस्फोटक से भरी गाड़ी सीधी जा टकराई और एक जोरदार भीषण धमाका हुआ। आमने-सामने से टक्कर होने पर पहले तो किसी को कुछ समझ नही आया। धमाके का काला धुआं वहां आसपास इतना भर गया कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। धुआं हटा तो सड़क पर हमारे देश के वीर जवानों के पार्थिव शरीर धरती पर पड़े हुए थे। धमाका इतना तेज था कि सड़क कई दूरी तक खून से सन्नी हुई थी। जवान मोर्चा संभालते उससे पहले ही आतंकियों ने सीआरपीएफ की 78 गाडिय़ों के काफिले पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी, हमारे जवानों ने भी उनका मुकबला किया। जिसमे हमारे 40 जवान शहीद हुए, उन शहीदों को हम सभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कोरबा इकाई द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते है, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में निखिल यादव, शुभांशु,पोखराज सिंह,प्रदीप साहू,कमल राठौर,राहुल महंत, दिवाकर कश्यप मौजूद थे।

Spread the word