December 24, 2024

डॉक्टर के घर चोरी करने वाला दूसरा आरोपी पकड़ाया

कोरबा 15 फरवरी। जिला अस्पताल रेसिडेंसियल क्वार्टर और नजदीक में ही चल रहे निर्माण कार्य स्थल पर चोरी करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को पकड़ लिया है। उसका एक साथी घटना दिवस को ही मौके पर गिर$फ्तार किया गया था।

रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी को लेकर जिला अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ दीवान और कोविड वार्ड का निर्माण करा रहे ठेकेदार के इंचार्ज के द्वारा इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना दिवस को डॉ दीवान रायपुर गए हुए थे। दो चोरों ने ताला तोड़कर उनके निवास पर चोरी की और कई सामान पार कर दिए। बगल में रहने वाले डॉ घनश्याम जात्रा ने खटपट की आवाज सुनकर पुलिस को सूचित किया था जिसके बाद रामपुर की पेट्रोलिंग पार्टी ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया था। दूसरे आरोपी विशाल पावले को आज गिरफ्तार किया गया। औपचारिकता के साथ उसे जेल भेज दिया गया है।

Spread the word