December 23, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*गुरुवार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष, प्रथमा  वि. सं. 2078 तद्नुसार 17 फरवरी 2022*

*देश में आज-कमल दुबे*

• लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर पटना में बिहार विधान सभा और बिहार विधान परिषद के सदस्यों के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का करेंगे उद्घाटन

• कर्नाटक उच्च न्यायालय ‘हिजाब’ विवाद को लेकर याचिका पर सुनवाई रखेगा जारी, यह विवादास्पद मुद्दा पूरे राज्य में थमने का नाम नहीं ले रहा

• आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय कोलानुकोंडा मंदिर भूमि मामले की करेगा सुनवाई

• आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की अनसुलझी समस्याओं पर चर्चा के लिए गृह मंत्रालय करेगा एक अहम बैठक

• महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की  चांदीवाल आयोग के समक्ष पेशी आज

• कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में अपर सचिव, डॉ. अभिलक्ष लिखी, एक्‍सपो-2020 दुबई के इंडिया पवेलियन में ‘खाद्य, कृषि और आजीविका’ पखवाड़े का करेंगे उद्घाटन

• भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा होटल इंफाल क्लासिक में भाजपा के मणिपुर घोषणापत्र का करेंगे विमोचन

• कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोगा जिले की बस्सी पठाना विधानसभा और फतेहगढ़ साहिब जिले की फतेहगढ़ साहिब विधानसभा सीट पर रैलियों को करेंगे संबोधित

• चीतों के पहले अंतर-महाद्वीपीय स्थानान्तरण के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने हेतु भारतीय प्रतिनिधिमंडल नामीबिया के लिए होगा रवाना

• दिल्ली विश्वविद्यालय सभी बैचों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं फिर से करेगा शुरू

• बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) बीएसईबी मैट्रिक या 10वीं कक्षा की परीक्षा करेगा शुरू

• राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थानों, जिम, सिनेमा हॉल को फिर से खोलेगी हिमाचल प्रदेश सरकार

• गुजरात सरकार राज्य में आंगनवाड़ी केंद्रों, प्रीस्कूल और किंडरगार्टन को फिर से खोलने की देगी अनुमति

• अपनी पसंद की संपत्ति खरीदने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की मेगा ई-नीलामी

• ब्रॉडकास्टर्स ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया अपने ग्राहकों को समाचार और विशेष रुचि शैलियों के लिए संवर्धित डेटा रिपोर्टिंग मानकों (ADRS) के बारे में शिक्षित करने के लिए एक वेबिनार करेगा आयोजित

• गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा अंतिम संस्कार.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word