सीएमडी मिश्रा को मिली पीएचडी की उपाधि
कोरबा 17 फरवरी। साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा को आइआइटी. आइ एस एम धनबाद से पी एच डी की डिग्री अवार्ड हुई है। उन्हें यह उपाधि प्रबंधन संकाय के अंतर्गत इंपेक्ट एसेसमेंट आफ कारपोरेट सोशल रिस्पासिबिलिटी इनिसिएटिव्स, केस स्टडी आफ कोल माईनिंग इंडस्ट्री इन इंडिया विषय पर शोध कार्य पूर्ण करने के उपरांत प्रदान की गई है।
इस संबंध में डिप्टी रजिस्ट्रार अकादमिक के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। कोल इंडस्ट्री में सीएसआर के कार्यों के निष्पादन एवं उनके प्रभाव के आंकलन पर आधारित मिश्रा का यह शोध कार्य अत्यंत समीचीन माना जा रहा है। मिश्रा कैरियर के आरंभ से ही अध्यवसायी रहे हैं। मूलतः माइनिंग इंजीनियर मिश्रा ने वर्ष 1987 में इंडियन स्कूल आफ माइंस, धनबाद से बीटेक खनन की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी आफ ज्यूडिशियल साईंसेस से बिजनेस ला में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हासिल की। कोल इंडिया की संबद्ध कंपनी इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सीएमडी पद पर साढ़े तीन साल तक दायित्व संभालने के बाद मिश्रा ने 28 फरवरी 2022 से एसईसीएल के सीएमडी का पदभार ग्रहण किया। मिश्रा एसईसीएल के पहले व एकमात्र सीएमडी हैं जिन्होंने इसी कंपनी से कैरियर की शुरूआत कर इस शीर्ष पद को प्राप्त किया है। मिश्रा ने वर्ष 2014 में आइआइएम कोलकाता सेंट गैलेन विश्वविद्यालय स्विट्जरलैंड और सेक बिजनेस स्कूल पेरिस फ्रांस में आयोजित उन्नात प्रबंधन कार्यक्रम में भाग लिया। विश्व खनन कांग्रेस 2011 में इस्तांबुल तुर्की में भाग लेने के लिए सीआईएल प्रतिनिधिमंडल के हिस्सा थे। मिश्रा ने प्रशासनिक स्टाफ कालेज, हैदराबाद में प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम और एल बी एस एन मसूरी में आइ आइ सी एम द्वारा नामित उन्नत प्रबंधन कार्यक्रमों में भी भाग लिया है। आपने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, नेतृत्व, निर्णय लेने, परियोजना प्रबंधन और अन्य प्रबंधकीय और तकनीकी विषयों पर आयोजित कार्यशालाओं में भाग लिया है। मिश्रा राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान एनआइपीएम भारतीय सामग्री प्रबंधन संस्थान आइ आइ एम एम भारतीय खान प्रबंधक संघों आइ एम एम भारतीय लोक प्रशासन संस्थान आइआइपी इंडियन माईनिंग एंड इंजीनियरिंग फोरम आइएमइएफ और फेलो आफ इंसटिट्यूट आफ इंजीनियर्स एफआईई के सक्रिय सदस्य भी हैं। वर्ष 2010 से 2014 तक आइएसएम छात्र संघ के महासचिव और वर्ष 2011 से 2015 तक एमजीएमआइ धनबाद शाखा के महासचिव रहे।