December 24, 2024

ऑरकेस्ट्रा कलाकार की मौत, पति संदेह के दायरे में

कोरबा 25 फरवरी। आर्केस्ट्रा में गाने वाली एक युवती की संदिग्ध मौत हो गई है। पति स्कूटी लेकर घर से फरार हो गया है । पुलिस और आम लोगों को संदेह है कि माही ठाकुर की मौत का कारण उसका पति ही है।

जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के हरदी बाजार में 25 वर्षीय माही ठाकुर अपने पति राहुल के साथ निवासरत थी। पास में ही माही की बड़ी बहन और मां भी निवास करती हैं । आज सुबह माही की मां जब हमेशा की तरह उसके कमरे में झाड़ू पोछा के लिए आई तो उसका दरवाजा बाहर से बंद मिला। खोल कर देखा तो बेटी को मृत पाया। उसका पति स्कूटी लेकर फरार हो गया है । मामले की सूचना मिलने पर हरदी बाजार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Spread the word