शार्ट सर्किट से ग्राफिक्स दुकान में आगजनी
कोरबा 25 फरवरी। दर्री मोहन टॉकीज जमनीपाली के पास बीती रात ओके ग्राफिक्स की दुकान पर भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पर तत्काल एनटीपीसी की दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। भीषण आग को देखते हुए सीएसईबी और नगर निगम की दमकल वाहन को भी बुलाया गया और घण्टों मशक्कत के बाद 4 दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया।
दुकान संचालक प्रेम गभेल ने बताया कि सामने दुकान और पीछे मकान है। रात लगभग 10 बजे दुकान बंद कर वह पीछे मकान पर चला गया। फिर कुछ देर बाद आचनक आग की लपटें दिखाई दी और उसने इसकी सूचना दमकल वाहन को दी। आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। दुकान में हुई आगजनी की घटना में उसे लगभग आठ लाख का नुकसान हुआ है। दुकान पर रखे सारे ग्राफिक्स के मशीन और अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं। दर्री थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंची थी और आग पर भी काबू पाने का प्रयास किया गया। मामले की जांच की जा रही है।