December 23, 2024

ब्रेकिंग: मितानिन और उसके पति ने की BJP पार्षद से मारपीट

कोरबा 25 फरवरी। नगर निगम कोरबा के वार्ड 8 के पार्षद सुफल दास के साथ वार्ड की मितानिन प्रभा कुर्रे और उसके पति ने पार्षद कार्यालय में घुसकर मारपीट की। मामले की शिकायत लेकर भाजपा के सभी पार्षद और पार्टी कार्यकर्ता सिटी कोतवाली पहुंचे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार वार्ड की महिलाओं ने पार्षद से शिकायत की थी कि वार्ड की मितानिन प्रभा कुर्रे डिलेवरी कराने के बदले रुपये की मांग करती है। पार्षद सुफल दास ने इस बात की लिखित सूचना सी पी एम अशोक सिंह को भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। इसी वजह से नाराज मितानिन प्रभा कुर्रे और उसके पति ने पार्षद से मारपीट कर दी। भाजपा के सभी पार्षद और कार्यकर्ता मितानिन प्रभा कुर्रे को तत्काल बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।

Spread the word