December 25, 2024

वार्ड क्रमांक 21 में गंदे पानी का बहाव, समस्या का समाधान नहीं

कोरबा 26 फरवरी। नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 21 बुधवारी बाजार के सीसी कंप्यूटर कॉलेज के बगल की मोहल्लावासी बीते 7 सालों से नाली की गंदा पानी और बरसात के समय घरों में पानी भरने की समस्या से जूझ रहे हैं समस्या का समाधान अभी तक निगम के द्वारा नहीं किया गया है जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने बताया वार्ड नंबर 21 में सदस्यता अभियान कर आम लोगों की सदस्यता किया गया पार्टी के मूल विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाने तथा आम लोगों को जोडऩे की काम कर रही है।

इसी दौरान वार्ड नंबर 21 बुधवारी बाजार के एक मोहल्ले पर मोहल्लेवासियों ने आप पार्टी के साथियों से सहयोग की अपील की और मोहल्लेवासियों ने बताया पिछले 7 सालों से नाली की गंदा पानी गली पर नदी नालों की तरह बह रहा है जिसके कारण अनेक बीमारियों और दुर्घटना का डर बना रहता है तथा बरस के समय पर घरों में पानी पसरा रहता है दूसरी नई नाली निर्माण और व्यवस्था के लिए बार-बार आवेदन निवेदन करके थक चुके हैं पार्टी के जिला अध्यक्ष ने मोहल्लेवासियों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही निगम में मामले को लेकर जाएंगे यदि नाली का गंदा पानी गली में और दूसरा नाली निर्माण कर समस्या का निगम द्वारा निराकरण नहीं कराया जाएगा तो मजबूरनवश मोहल्लेवासियों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी सड़क पर संघर्ष करने पर मजबूर होगी तथा विभिन्न प्रकार के आंदोलन चलाएगा जिसका संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन के अधिकारी व शासन की होगी ।

Spread the word