December 25, 2024

कोयला चोरी ने बढ़ाई प्रबधन की चिंता, बैठक में हुआ मंथन

कोरबा 1 मार्च। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में लगातार हो रही कोयला चोरी की घटनाओं से एसईसीएल प्रबंधन काफी चिंतित है। पाईप लाईन काटकर ले जाने से काफी दिनों तक पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित रहा। कोयला कामगारों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रबंधन ने जेसीसी बैठक बुलाते हुए निर्णय लिया कि आने वाले दिनों में जिला प्रशासन से मुलाकात कर मामले को सौंपा जाएगा।

यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई जरूरी है, इसलिए जिला प्रशासन से मिलना जरूरी है। प्रबंधन ने कहा कि एक बार उन्होंने पाईप लाईन को बनवा दिया है। लेकिन अब चोरों पर कार्रवाई करवाना अतिआवश्यक हो गया है। बैठक में गोपाल यादव, देवेन्द्र मिश्रा, दीपक उपाध्याय, एलपी अघरिया, जनाराम कर्ष, अजय सिंह, प्रीतम राठौर सहित अनेकों सदस्य मौजूद थे।

Spread the word