सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ सम्मेलन संपन्न
कोरबा 1 मार्च। ग्राम सलोरा क में विगत दिनों सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती माहेश्वरी तंवर ग्राम पंचायत सरपंच विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रिजभवन सिंह उपस्थित रहे।
मंचस्थ अतिथियों को स्कूल के नन्हे.मुन्ने बच्चों द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती संतोष निषाद प्रतिवेदन पढ़कर सुनाई। एवम मातृ शक्ति के बारे में बोली। आजकल माताएं कहा से कहा तक पहुच गयी हैं । कोई भी कार्य ऐसे नही है जिसमे मातृ शक्ति का सहयोग नही रहती । मुख्य अतिथि ने कहा कि माताएं सभी छेत्रो में आगे आकर कार्य कर रही है । बच्चो की प्रथम गुरु माता ही होती है । यह स्कूल एक अच्छा हिंदी मीडियम स्कूल है, बहुत ही कम शुल्क के साथ अध्यापन कार्य कराया जाता है । आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। जब नींव बहुत अच्छी होगी तो भवन तो मजबूत बनेगा ही पढ़ाई के अलावा स्कूल में खेलकूद, सांस्कृतिक, कार्यक्रम सिखाया जाता है। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें सामूहिक डांस, कर्मा, सुआ, डंडा एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे बच्चो कुमारी वंशिका, कु वर्षा, निकेश कुमार,चन्दन कुमार, आयुषी,कु रितिका, जितेन्द्र कांत एवम दिव्या ने अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।