December 26, 2024

करनपुर क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना “बाबा जी क्लब शोभपुर”

होशंगाबाद 1 मार्च। करणपुर में आयोजित क्रिकेट में रविवार को “बाबा जी क्लब शोभपुर और भटगाँव क्लब के बीच हुआ फ़ाइनल मुक़ाबला हुआl

जवाबी पारी खेलते हुए मैंच जीत कर विजय रथ पार सवार हुई टीम “बाबा जी क्लब शोभपुर” के कप्तान रूपेश पालिवाल ओर उप कप्तान अम्बर सिंह सिसोदिया की कप्तानी में सिद्धांत ठाकुर मेन ऑफ द सीरीज असरफ अली मैनऑफ द मैच साहबाज परवेज, सुमित गौतम, अभिषेक पटेल, अभिषेक dj , ईश्वर भार्गव, विकास ठाकुर बेस्ट फील्डर, नीरज, हरिओम भार्गव, के बेहतर बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी मैंच जीतकर प्रीमियर लीग़ फ़ाइनल पर क़ब्ज़ा कर लिया। इस अबसर पर मुख्य अतिथि सोहागपुर विधायक ठा. विजयपाल सिंह रहे उन्होंने 5000₹ राशि भेंट की।

वहीं विजय प्राप्ति की सूचना लगने पर श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष रणजीत प्रताप सिंह हर्ष जताते हुए कहा शोभपुर टीम के आत्म विश्वास पर विजय तिलक किया ओर शोभपुर का नाम रोशन करा। हार जीत का फ़ासला तय करता है। स्वस्थ जीवन के लिए खेल आवश्यक हैl करणपुर टूर्नामेंट के आयोजकों ने विजेता टीम को शील्ड वा प्रथम पुरस्कार 31000 देकर सम्मानित किया प्रतियोगीता को सफल बनाने में टूर्नामेंट समीती के सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the word