November 7, 2024

लकड़ी काटने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला

कोरबा 3 मार्च। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में वन्य प्राणी भालू द्वारा हमला कर दिए जाने से एक ग्रामीण घायल हो गया। उसे उपचार के लिए 112 वाहन की मदद से पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी भालू के हमले की यह घटना अरसिया सलिहापहरी के जंगल में आज सुबह घटित हुई। बताया जाता है कि अरसिया निवासी बुधराम धनवार अपनी पत्नी के साथ आज सुबह लकड़ी काटने जंगल गया हुआ था। इसी दौरान उसका सामना खूंखार जंगली जानवर भालू से हो गया। भालू ने हमला कर बुधराम को बुरी तरह जख्मी कर दिया। साथ गई पत्नी ने साहस का परिचय दिया और अपने पास मौजूद हथियार से किसी तरह भालू को भगाया और मदद के लिए गुहार लगाई। जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना वाहन 112 के जवानों को मदद के लिए बुलाया। ग्रामीणों की सूचना पर 112 के जवान मौके पर पहुंचे और घायल बुधराम को उपचारार्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा पहुंचाने के साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अस्पताल पहुंचकर बुधराम का हालचाल जाना और उसे उपचार के लिए तत्कालिक सहायता राशि 500 रुपए उपलब्ध कराई।

Spread the word