केंदई व पसान रेंज में हाथियों की मौजदूगी, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
कोरबा 5 मार्च। जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई व पसान रेंज में बड़ी संख्या में हाथियों की मौजदूगी ने वन विभाग व ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। उत्पात की आशंका से ग्रामीण काफी दहशत में है। डीएफओ प्रेमलता यादव ने शुक्रवार को केंदई रेंज के हाथी प्रभावित ग्राम मोरगा व अन्य गांवो का दौरा किया और ग्रामीण से मुलाकात कर जानकारी ली ।
उन्होंने अपने मातहतो को हाथियों की लगातार निगरानी करने और ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करने के निदेश दिये। डीएफओ ने कहा कि वन अमले की प्राथमिकता होनी चाहिए कि हाथी किसी तरह की हानि न पहुंचाने पाये और जंगल ही जंगल विचरण करता रहे। डीएफओ के दौरान रेंजर अश्वनी चौबे व अन्य स्टाफ साथ थे। ज्ञात रहे कि कटघोरा वन मंडल में हाथी समस्या बड़ी समस्या बन चुकी है। इस समस्या के समाधान के लिए वन विभाग व प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इसमें सफलता नही मिल पा रही है। क्षेत्र में मौजूद हाथी लगातार ग्रामीणों के घरो व फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। जिससे उनमें दहशत के साथ-साथ आक्रोश भी है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में यहां के केंदई व पसान रेंज में 56 हाथी की मौजदूगी बनी हुई है। इनमें से 4 हाथी पसान के मोहन पुर तथा 32 हाथी सेमरहा जंगल में विचरण कर रहे है। जबकि केंदई रेंज के कापा नवापारा में 20 हाथियों का दल डेरा डाल रखा है।