December 23, 2024

मिर्ची @ गेंदलाल शुक्ल

हर बुधवार

CG के बब्बर शेर UP- UK जाकर ढेर

हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए हैं। चुनाव में कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के बब्बर शेरों को चुन चुन कर उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी थी। ये बब्बर शेर हुंकार भरते हुए युद्ध ( चुनाव) क्षेत्र में जाते थे और दहाड़ मारते हुए वापस आते थे। मीडिया को इनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार रहता था। फ्रंट पेज पर जीत का दावा छपता था। लेकिन…. लेकिन रिजल्ट आया तो सारे दावे फुर्र हो गए। एक राजनीतिक पंडित ने टिप्पड़ी की- ” CG के बब्बर शेर UP- Uk जाकर ढेर…!

अपने हुए बेगाने…

कहते हैं समस्या जन्य पीड़ा और उद्वेग परिवार ही नहीं समाज को भी बेगाना बना देते हैं। ऐसा ही नजारा पिछले दिनों कोरबा में देखने में आया। पम्प हाउस वार्ड में लंबे समय से गार्बेज डम्पयार्ड बना कर रखा गया है। हाल ही में यहां आग लग गई। उस पर काबू भी पा लिया गया। फिर महापौर राज किशोर प्रसाद इसी वार्ड से एल्डरमेन एस मूर्ति के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे। वार्ड वासियों को पता चला तो वे भी पहुंच गए। उन्होंने दोनों नेताओं को डंपयार्ड में बंद कर दिया। उनका कहना था कि पूरा वार्ड जिस बदबू से लंबे समय से परेशान हैं, उसका अनुभव महापौर और एल्डरमैन को भी लेना चाहिए। खास बात ये है कि महापौर इसी वार्ड से पार्षद चुनकर आये हैं।

मिर्ची @ गेंदलाल शुक्ल, सम्पर्क- 098271 96048

Spread the word