November 22, 2024

धूल व राखड़ से परेशान परसाभाठा के लोगों ने किया चक्काजाम

कोरबा 21 मार्च। भारी वाहनों से क्षेत्र में राखड़ परिवहन किये जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों में भरा राखड़ गिरकर बस्ती में लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इसी प्रकार भारी वाहनों के चलने से धूल भी प्रदूषण फैला रहा है। जिससे इनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इससे परेशान लोगों ने आज राखड़ परिवहन पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर परसाभाठा में चक्काजाम कर दिया।   

जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों द्वारा चक्काजाम किये जाने की सूचना पर पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें मनाने का प्रयास किया। लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। उनकी एक मात्र मांग थी कि राखड़ परिवहन पर रोक लगाई जाए। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक परसाभाठा में चक्काजाम जारी था और अधिकारियों द्वारा मान-मनौव्वल का दौर चल रहा था।

Spread the word