गर्मी के शुरू होते ही सूखने की कगार पर पहुंच रहे कई तालाब
कोरबा 21 मार्च। गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही कोरबा में पानी की समस्या ने लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया है। सबसे अधिक समस्या निस्तारी की है। काशीनगर, मुड़ापार सहित कई तालाब सूखने के कगार पर पहुचं गये है। लोग चाहते हैं, कि तालाब की सफाई करने के साथ ही उसमें पानी भरा जाए ताकी आम जनता को राहत मिल सके। जल ही जीवन है और जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और पानी की समस्या ने लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया है। सबसे अधिक समस्या निस्तारी की सामने आ रही है। शहर में मौजूद तालाबों की सफाई नहीं होने के कारण आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। काशीनगर सहित मुड़ापार वार्ड में मौजूद तालाब सूखने के कगार पर पहुंच गया है। नियमित सफाई नहीं होने के कारण तालाब कचरे से पट गया है। लोग चाहते हैंएकि तालाब की सफाई कर उसने पानी भरा जाए ताकी आने वाली भीषण गर्मी में आम जनता को राहत मिल सके। गर्मी में हर साल लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। जिला प्रशासन और नगर निगम हर साल व्यवस्था सही होने की दलीलें पेश करता है लेकिन जब गर्मी आती है, तो सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह जाती है। बहरहाल देखने वाली बात होगी कि इस बार व्यवस्था कैसी रहती है।